मऊ, नवम्बर 27 -- मऊ, संवाददाता। मड़ैया घाट शिव जी मठ भीटी में एक सप्ताह से चल रहे धनुष यज्ञ रामलीला के अंतिम दिन राम विवाह का मंचन किया गया। कलाकारों का सजीव प्रसारण देख श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो उठे। साथ ही लगाए गए जयकारे से पूरा लीला परिसर श्रीराममय हो उठा। भाजपा जिला उपाध्यक्ष सन्तोष कुमार सिंह ने बताया कि यह रामलीला 1934 से प्रारंभ होकर अनवरत 92 वर्षों से आम जनमानस को दिखाई जाती है। पंडाल में उपस्थित सैकड़ों बच्चों में से यदि एक भी बच्चा श्रीराम, लक्ष्मण के आचरण को आत्मसात कर लें तो पूरे समाज का कल्याण होगा। इस रामलीला की सबसे बड़ी खासियत यह है कि रामलीला में सभी पात्रों का रोल स्थानीय मोहल्लेवासी ही निभाते हैं। इस कार्यक्रम में रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुनील सिंह, पूर्व अध्यक्ष अवध बिहारी सिंह, रामाश्रय सिंह, अशोक सिंह, पवन सिंह, अभय सिंह...