पौड़ी, सितम्बर 29 -- पौड़ी में आयोजित रामलीला मंचन में सीता हरण, जटायु मरण और राम-शबरी संवाद जैसे प्रसंगों का भावपूर्ण और जीवंत मंचन किया गया। खासकर सीता हरण के पश्चात राम के विलाप दृश्य जानकी तुम बिन जीना निकाम है, तुम जानती हो तुम बिन मुझको न चैन है। देखो विपद में तुमने भी हमको तज दिया, अब जा अवध में तुम बिन मेरा क्या काम है ने रामलीला मैदान में मौजूद दर्शकों की आंखें नम कर दीं। रावण द्वारा सीता हरण के बाद जब राम और लक्ष्मण पंचवटी लौटते हैं और सीता को न पाकर राम विलाप करते हैं, तो राम की भूमिका निभा रहे गौरव गैरोला के अभिनय ने दर्शकों के दिल को छू लिया। उनके भावनात्मक अभिनय को खूब सराहना मिली। रामलीला के सातवें दिन मंचन की शुरुआत भगवान गणेश की आरती गाइए गणपति जगवंदन और मां दुर्गा की वंदना के साथ हुई। इसके पश्चात लीला के विभिन्न प्रसंगों ...