सोनभद्र, सितम्बर 29 -- सोनभद्र, संवाददाता। राबर्ट्सगंज नगर के रामलीला मैदान में चल रहे रामलीला के सातवें दिन रामवियोग में दशरथ का निधन, भरत मनावन लीला का मंचन किया गया। दशरथ के निधन के बाद दर्शक भावुक हो गए। लीला की शुरुआत में कलाकारों ने दिखाया कि अयोध्या में राम के वियोग और पुत्र मोह से व्याकुल होकर महाराजा दशरथ का निधन हुआ। इस भावुक दृश्य को देखकर पंडाल में उपस्थित लोग आंसू नहीं रोक पाए। इसी क्रम में भरत और शत्रुघ्न के अयोध्या लौटने तथा कैकयी से प्रश्नोत्तर का प्रसंग मंचित हुआ। भरत गुरु वशिष्ठ, माताओं और मंत्रियों के साथ चित्रकूट जाकर भगवान राम से मिले। भरत मिलाप का यह दृश्य दर्शकों के लिए अत्यंत हृदयस्पर्शी रहा। मंचन में भरत का भगवान श्रीराम के चरणों में नतमस्तक होना और राम की खड़ाऊ सिर पर धारण कर अयोध्या लौटने का प्रसंग दर्शकों को भाव...