बेगुसराय, मई 27 -- नावकोठी। भाकपा का 24वां शाखा सम्मेलन कॉ गणेश दास नगर नावकोठी में सोमवार को आयोजित किया गया। मो. रियाज व उत्तम कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में हुए सम्मेलन की शुरुआत झंडोत्तोलन से हुआ। उद्घाटन भाषण में सहायक अंचल मंत्री जितेन्द्र कुमार राय ने भाकपा की भूमिका आज के परिप्रेक्ष्य में चिह्नित किया। नावकोठी में भाकपा का भूमि आन्दोलन एवं शहादत की चर्चा की। देश की सत्ता पर काबिज संघ परिवार के इशारे पर काम करने वाली भाजपा की सरकार आम आवाम को ठग रही है। प्रति वर्ष दो करोड़ युवाओं को नौकरी देने का वायदा कर सत्ता पर काबिज होते ही इसे सगुफा करार दिया। पूर्व मुखिया अजय कुमार सिंह ने कहा कि संगठित होकर पार्टी में बने रहना कार्यकर्ताओं का दायित्व है। किसानों की आय दोगुनी करने की घोषणा करने के बाद इसे पूरा करने का कोई कदम नहीं उठाया गया। ...