कौशाम्बी, नवम्बर 8 -- मंझनपुर, संवाददाता महेवाघाट निवासी कृष्णकांत द्विवेदी पुत्र स्व. शुत्रुघन प्रसाद ने बताया कि एमबीके इंफ्रा प्रोटेक्ट प्राइवेट लिमिटेड की प्रोपाइटर पूनम देवी हैं और उनके प्रतिनिधि मोनू कुमार के कहने पर 10 मार्च 2024 को वर्क आर्डर के तहत मिट्टी परिवहन का अनुबंध किया था। कृष्णकांत के मुताबिक उसने अपनी छह हाइवा गाड़ियां लगाई थीं। जिनका मासिक किराया प्रति हाइवा 2.50 लाख तय हुआ था। चार माह तक कुम्हियावां से टिकरा गांव तक मिट्टी का कार्य किया गया। जिससे कुल 50 लाख का भुगतान बनता है। कृष्णकांत के अनुसार कंपनी ने केवल 8.60 लाख का भुगतान किया, जबकि शेष रकम नहीं दी गई। भुगतान के लिए कई बार अनुरोध और कानूनी नोटिस देने के बावजूद राशि नहीं दी गई। ठेकेदार ने पुलिस अधीक्षक और महेवाघाट में भी शिकायत की थी, लेकिन संतोषजनक कार्रवाई नही...