हरदोई, अक्टूबर 13 -- मल्लावां, संवाददाता। श्री रामलीला एवं मल्लावां सांस्कृतिक महोत्सव के छठे दिन वृंदावन धाम, मथुरा से आए कलाकारों ने राम बन गमन, दशरथ मरण, केवट-राम संवाद जैसी लीलाओं का मनमोहक मंचन किया। कलाकारों की सजीव प्रस्तुति ने उपस्थित दर्शकों को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्रीराम की आरती से हुआ। आरती का आयोजन सपा नेता बृजेश वर्मा उर्फ टिल्लू भैया, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विप्र कनौजिया, बीडीसी कुलदीप यादव एवं समाजसेवी प्रदीप दीक्षित उर्फ सोनू द्वारा किया गया। इसके बाद कलाकारों ने दशरथ मरण, राम-केवट संवाद, भरत मिलाप और पंचवटी आगमन जैसी लीलाओं का सुंदर मंचन किया। मंचन के दौरान दर्शक मंत्रमुग्ध होकर भावनाओं में डूब गए। कार्यक्रम में अध्यक्ष गिरीश चंद्र कुशवाहा, कोषाध्यक्ष हरिश्चंद्र, महेंद्र कुमार श्रीवास्तव, राम...