उन्नाव, अक्टूबर 27 -- सुमेरपुर। श्री रामलीला भगवंतनगर कमेटी के द्वारा शुक्रवार से शुरू हुई रामलीला के दूसरे दिन राम वनगमन, केवट संवाद व दशरथ मरण के मंचन ने सभी को अभिभूत किया। रामलीला मंचन व सवारी को लेकर इस बार से नगर पंचायत ने खुद पूरी जिम्मेदारी ले ली है। शनिवार को स्थानीय कलाकारों का उत्साहवर्धन करने के लिए स्वयं नपं अध्यक्ष ने केवट का रोल निभाया। करीब 100 वर्षों से स्थानीय कलाकारों द्वारा रामायण गायन के साथ मंचित की जाने वाली भगवंतनगर कस्बे की रामलीला के लिए यह वर्ष और शनिवार का दिन खास रहा। अब तक कस्बे के दुकानदारों व निवासियों के सहयोग से आयोजित की जाती रही रामलीला की इस बार से पूरी जिम्मेदारी नगर पंचायत बोर्ड ने लेने की घोषणा की। इधर कुछ वर्षों से सोशल मीडिया के कारण दर्शकों के कम होते जा रहे रुझान को बदलने के लिए शनिवार को खुद नग...