अयोध्या, सितम्बर 23 -- तारुन, संवाददाता। शारदीय नवरात्रि में शुरू हो रही प्रभु श्री राम की लीलाओं के मंचन में छठीं व सातवीं के छात्र बाल कलाकार अपने अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगे। दो स्थानों की राम लीला मंचन में शुभम व कौशल मां सीता का किरदार निभाएंगे। मां कामाख्या देवी फतेहपुर कमासिन राम लीला समिति का यह कार्यक्रम 25 सितंबर से शुरू होगा। अपने अभिनय को लेकर दोनो बाल कलाकार बेहद उत्साहित दिख रहें हैं। यह बाल कलाकार अपने अभिनय के लिए पढ़ाई के साथ रिहर्सल भी कर रहे हैं। पांचवी का छात्र सत्यम रावण के किरदार में पर्दे के पीछे से जलवा बिखेरेगा। आदर्श रामलीला समिति लालगंज की रामलीला मंचन में मां सीता का सफल अभिनय छठी के छात्र कौशल द्वारा किया जाएगा। लक्ष्मण के किरदार में सातवी का छात्र गांव का होनहार बाल कलाकार आदर्श पांडेय मंच से श्रद्धा...