जहानाबाद, मार्च 9 -- स्वतंत्रता सेनानी पूर्व केंद्रीय मंत्री शेरे बिहार राम लखन सिंह यादव की शहरतेलपा में मनाई गई जयंती राम लखन बाबू ने महात्मा गांधी के आह्वान पर 1942 के अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन में निभाई थी सक्रिय भूमिका अरवल, निज प्रतिनिधि। अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा द्वारा प्रख्यात स्वतंत्रता सेनानी पूर्व केंद्रीय मंत्री शेरे बिहार राम लखन सिंह यादव की जयंती शहर तेलपा में मनाई गई। करपी प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा यादव की अध्यक्षता में आयोजित जयंती समारोह में अतिथियों ने राम लखन बाबू के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनके बताए हुए मार्गों पर चलने का संकल्प लिया। वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि राम लखन बाबू ने महात्मा गांधी के आह्वान पर 1942 के अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन में सक्रिय होकर अंग्रेजों के खिलाफ बगावत का झंड...