बहराइच, सितम्बर 24 -- बहराइच/मिहींपुरवा, संवाददाता। विजयादशमी की श्रृंखला में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम लीला कमेटी के तत्वावधान में बुधवार को ताड़का व मारीच वध की मनोहारी लीला हुई। राम व लक्ष्मन ने राक्षसों का वध कर निर्विघ्न यज्ञ का मार्ग प्रशस्त किया। जिससे जंगल में प्रवास कर रहे ऋषि मुनियों में हर्ष का वातावरण बन गया। कमेटी अध्यक्ष श्याम करन टेकड़ीवाल, उप प्रबंधक अंशुमान यज्ञसैनी की देखरेख में बुधवार शाम मथुरा वृंदावन की रामलीला मंडली के कुशल कलाकारों ने संत शिरोमणि तुलसी दास कृत राम चरित मानस की संगीतमयी चौपाइयों पर ताड़का, मारीच व राक्षसों की सेना का समूल नाश कर ऋषियों को निष्कंटक सनातन संस्कृति के मूल यज्ञ व तप, साधना का मार्ग प्रशस्त किया। दर्शक मनोहारी मंचन पर भाव विभोर हो उठे। इस अवसर पर संतोष अग्रवाल, जय जय अग्रवाल, सचिन ...