प्रयागराज, फरवरी 14 -- महाकुम्भ नगर में मेवाड़ धर्म प्रमुख रोहित गोपाल सूत ने कहा कि हिंदू राष्ट्र की अवधारणा तभी साकार होगी, जब विश्व के सभी सनातन धर्मावलंबी एकजुट होंगे। भगवान राम के आदर्श, चरित्र और नीतियों को आत्मसात करते हुए हमें ऐसा संगठन तैयार करना है जो विश्वभर में फैले सनातन धर्मियों को एकजुट कर सके। उन्होंने कहा कि जल्दी ही इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए दिल्ली में देश भर के संतों, धर्माचार्य और सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों से जुड़े लोगों की धर्म सभा आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर विभिन्न धर्माचार्यों, सामाजिक संस्थाओं, राजनीतिक दलों और सनातन धर्म के अनुयायियों ने एकजुट होकर राम राष्ट्र के समर्थन में संकल्प लिया। धर्म प्रमुख ने स्पष्ट किया कि वेद, शास्त्र और पुराणों में हिंदू राष्ट्र का कोई उल्लेख नहीं है, जबकि राम राष्ट्र की अवधारणा ...