लखीमपुरखीरी, नवम्बर 13 -- बुधवार को सिंगाही रामलीला मेले में चल रही रामलीला मेले में रावण की ओर से कुंभकर्ण भगवान राम से युद्ध करने रणभूमि में पहुंचा। उसने रामादल पर बाणों की वर्षा कर दी। यह देख भगवान राम के सैनिक भयभीत हो गए। भगवान राम कुंभकर्ण से युद्ध करने मैदान में उतरे। दोनों मे भयंकर युद्ध के बाद श्रीराम ने कुंभकर्ण का वध कर दिया और उनकी सेना जय जयकार करने लगी। बतौर मुख्य अतिथि चेयरमैन मो. कय्यूम और दोनों पूर्व चेयरमैन प्रदीप पुरवार तथा उत्तम मिश्र ने भगवान राम का प्रतिरूप रखे कलाकार के साथ कुंभकर्ण के पुतले का दहन किया। इस मौके पर नगर पंचायत के सभी सभासद तथा मेला कमेटी के पदाधिकारी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...