श्रावस्ती, अक्टूबर 3 -- श्रावस्ती,टीम। विजयादशमी पर्व पूरे जिले में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान गुरुवार को जिले भर में राम-रावण युद्ध के बाद रावण, मेघनाद तथा कुंभकर्ण के पुतले का दहन किया गया। इस मौके पर लगे मेलों में सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया। भिनगा के ठाकुरद्वारा मंदिर से शोभायात्रा निकाल कर अलक्षेन्द्र इंटर कालेज पहुंची जहां राम रावण युद्ध और रावण पुतला दहन का मंचन किया गया। रावण के पुतले के दहन के साथ ही चारो ओर जयश्रीराम के जयकारे लगने लगे। रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों ने राम दरबार की आरती उतारी। विकास क्षेत्र जमुनहा के ग्राम पंचायत देवरनिया, ग्राम पंचायत महादेवा सलारपुर के गुरजीगंज सहित नासिर गंज में रामलीला मंचन के दौरान विजय दशमी के दिन भगवान श्री राम जी ने लंका पर विजय प्राप्त कर रावण का वध किया। असत्य पर सत्य की जीत हुई । ...