सिद्धार्थ, दिसम्बर 19 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। डुमरियागंज स्थित राप्ती तट के पास निर्माणाधीन भगवान परशुराम वाटिका में मौनी अमावस्या के अवसर पर दो दिवसीय राम- राम कुश्ती दंगल प्रतियोगिता 17 व 18 जनवरी को आयोजित किया गया है। जिसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। गुरुवार को पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने आयोजन समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम के सफलता पर मंथन की। कुश्ती प्रतियोगिता में मशहूर पहलवान अपना दमखम दिखाएंगे। बुधवार की शाम शाहपुर स्थित हिंदू भवन पर धर्म रक्षा मंच के तत्वावधान में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मौनी अमावस्या के अवसर पर लगने वाले मेले के दौरान कुश्ती दंगल का आयोजन किया जा रहा है। दंगल में मशहूर पहलवानों की भागीदारी से दर्शकों को रोम...