अलीगढ़, सितम्बर 21 -- राम-राम करने पर मौलवी ने दी गाली, युवक ने सिर फोड़ा लोधा, संवाददाता। गांव जिरोली डोर के समीप राह चलते एक मौलवी से बच्चों के राम राम करने पर गाली देने के मामले में विवाद हो गया। बच्चों के परिजनों ने मौलवी के साथ मारपीट कर दी जिससे वह लहूलुहान हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौलवी को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया है। जहां उनका उपचार चल रहा है। मामले में पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है। बिहार के भागलपुर निवासी मुस्तकीम पुत्र दिलाबर लोधा के गांव भगवानपुर में बनी मस्जिद में मौलवी हैं। शनिवार की शाम को करीब चार बजे वह जिरोली डोर में बच्चों को पढ़ाने के लिए जा रहे थे, तभी गांव बुलाकगढ़ी के समीप कुछ बच्चों ने उनसे राम राम किया। आरोप है कि बच्चों के राम राम करने पर मौलवी ने उन्हें गाली गलौच देने लगे। बच्चों के परिजन ने गा...