बांका, मार्च 26 -- पंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधि। पंजवारा अस्पताल के समीप स्थित नर्मदेश्वर शिव मंदिर प्रांगण में आयोजित सात दिवसीय सरस संगीतमय रामकथा महोत्सव का समापन मंगलवार देर शाम को हो गया।अयोध्या धाम से पधारे कथावाचक शिवशंकर शरण जी महाराज ने अंतिम दिन राम राज्याभिषेक का प्रसंग सुनाया।उन्होंने कहा कि 14 वर्षों के वनवास काल के बाद मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम,माता सीता,भ्राता लक्ष्मण संग अयोध्या नगर में प्रवेश किए तो समस्त अयोध्यावासी खुशी से झूम उठे।राजतिलक की तैयारी में पूरा अयोध्या जुट गया।राजा रामचन्द्र का राजतिलक सबसे पहले कौन करें इसपर बहस शुरू हो गई।सर्वानुमति से गुरु वशिष्ठ मुनि ने राम को राजतिलक लगाया।फिर तो तिलक लगाने की होड़ मच गई।ढोल नगाड़ों की थाप पर राजतिलक का मंगलगीत गाया जाने लगा।भगवान राम ने भी राजगद्दी संभालने के बाद अयोध्...