बांदा, जनवरी 14 -- बांदा। संवाददाता पैलानी तहसील के अलोना गांव स्थित सिद्धपीठ हनुमान मंदिर में चल रही पांच दिवसीय वनवासी रामलीला के अंतिम दिवस पर श्रीराम राज्याभिषेक का मंचन हुआ। इसके पूर्व रामलीला में मेघनाथ वध, रावण वध का मंचन किया गया। राम राज्याभिषेक की रामलीला के समापन पर श्रद्धालुओं ने जयघोष किया। वनवासी रामलीला में आसपास के श्रद्धालु भक्तों, दर्शकों की भीड़ देखने को मिली। बुधवार की रामलीला में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम ने लंका पर चढ़ाई करके मेघनाथ, रावण जैसे राक्षसों का संहार करते हुए मां जानकी के साथ अयोध्या वापस कर सिंहासन में बैठे। श्रद्धालुओं के जयश्री राम के घोष के साथ पांच दिवसीय रामलीला का समापन हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...