धनबाद, अप्रैल 23 -- जोड़ापोखर, प्रतिनिधि। जियलगोरा मानस मंदिर में आयोजित नौ दिवसीय मानस महाधिवेशन का समापन मंगलवार को प्रभू श्री राम के राज्यभिषेके साथ हुई। भक्तों ने सुबह में होली दिवाली एक साथ मनाया। जमकर आतिशबाजी की। एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर बधाईयां दी। जय श्री राम जय श्री राम, जय हनुमान का नारा गुंजता रहा। प्रवचन के दौरान अशोकानंद जी महाराज ने कहा कि दुनिया में जितने भी राजा हुए वे किलो मीटर में रहे। जबकि प्रभु श्री राम लोगों के दिलों में रहे। अधिकांश लोग पूर्व के राजाओं को लोग भूल गए है। जबकि राम ऐसे राजा रहे जिन्हें आज भी लोग याद रखते है। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति हर दिलों में वास करता है उनकी कृति युगों योगन्तर तक याद रखती है। आयोजनकर्ता में में मानस सत्संग समिति के गणेश साव,परशुराम पांडेय,योगेंद्र सिंह,अशोक वर्मा,सुनील वर्मा,के...