रुद्रपुर, मई 6 -- रुद्रपुरः नगर निगम कार्यालय में मंगलवार को राम मनोहर लोहिया मार्केट के दुकानदारों को वेंडिंग जोन में दुकानें आवंटित की गईं। नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि 78 दुकानदारों को दुकानें आवंटित की गई हैं। दुकान आवंटित होने से दुकानदारों के चेहरे पर खुशी है। दुकानदारों ने बताया कि जी 20 सम्मेलन के दौरान रोडवेज के पास स्थित राम मनोहर लोहिया मार्केट को हटा दिया गया था। इसके बाद उन्हें अन्य जगह शिफ्ट करने का आश्वासन मिला था, लेकिन 2 साल बीत जाने के बाद भी उन्हें अब तक दुकानें आवंटित नहीं हुई थी। दुकानदार इंद्रजीत ने कहा कि दुकान आवंटित होने से बेरोजगार हो चुके दुकानदार फिर से रोजगार कर सकेंगे। इस दौरान नगर आयुक्त, मेयर आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...