गाज़ियाबाद, अप्रैल 20 -- गाजियाबाद। जीडीए सचिव समेत अन्य अधिकारियों ने रविवार को राम मनोहर लोहिया पार्क का निरीक्षण किया। इस दौरान पार्क की सभी व्यवस्थाएं देखी। वहां चमगादड़ों की दुर्लभ व अच्छी प्रजाति मिली। साथ ही पार्क में ओपन जिम और पीने के शुद्ध जल की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। राजेंद्र नगर स्थित राम मनोहर लोहिया पार्क करीब 40 एकड़ क्षेत्रफल में फैला हुआ है। इस पार्क का रविवार को सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुख्य अभियंता मानवेंद्र सिंह, अधिशासी अभियंता आलोक रंजन समेत अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सचिव ने पार्क को और अधिक उन्नत, सुंदर एवं आधुनिक स्वरूप प्रदान करने के लिए विस्तृत एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए। पार्क के एक विशेष भाग में चमगादड़ों की दुर्लभ एवं अच्छी प्रजाति का निवास पाया गया,...