आदित्यपुर, मई 18 -- आदित्यपुर। आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत राम मड़ैया बस्ती स्थित खरकई नदी पर बना रेलवे नया पुल के नीचे शनिवार को एक नवजात शिशु का शव बरामद किया गया है। जानकारी के अनुसार नवजात के होने की सूचना मिलने के बाद मौके पर मजिस्ट्रेट सह अंचलाधिकारी अरविंद कुमार बेदिया के नेतृत्व में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और नवजात को बरामद किया। पुलिस को संदेह है कि किसी ने गर्भपात करवाकर बच्चे को नदी किनारे दफना दिया था। अब शव को बरामद कर जांच शुरू कर दिया गया है। थाना प्रभारी बिनोद तिर्की ने बताया कि नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं इसकी जांच भी शुरू कर दी गई है कि यह बच्चा किसका है। जांच में जो बाते सामने आएगी उसके बाद आगे की कारवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...