सीतापुर, जनवरी 13 -- बिसवां, संवाददाता। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद (राष्ट्रीय बजरंग दल) के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने रामलीला मेला मैदान में एक जनसभा को संबोधित किया। सभा को संबोधित करते हुए अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रमुख डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बनाने का जो संकल्प लिया गया था, वह आज भगवान श्रीराम की कृपा से पूरा हो गया है। यह मंदिर हजारों कार्यकर्ताओं के बलिदान और त्याग का परिणाम है, जिसमें देश के करोड़ों हिंदुओं का योगदान जुड़ा हुआ है। राम मंदिर केवल एक भवन नहीं, बल्कि हिंदू समाज की आस्था, संघर्ष और एकता का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि राम मंदिर तो बन गया, लेकिन अब संगठन बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए, हिंदुओं की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करने आदि के लिए कार्य करेगा। इन...