पीलीभीत, जनवरी 24 -- पीलीभीत। राम मंदिर स्थापना दिवस की द्वितीय वर्षगांठ के अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इसी के साथ राजकीय रक्त केंद्र में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर भी लगाया गया, जिसमें कुल 14 लोगों ने रक्तदान कर मानव सेवा का संदेश दिया। रक्तदान करने वालों में रक्त केंद्र के स्टाफ से कपिल वैश्य, दिग्विजय आर्य, अनुराग सिंह, बृजेश, नरेंद्र कुमार, सुरेंद्र कुमार, अंशुल गुप्ता एवं भानु प्रताप सिंह शामिल रहे। इसके अलावा मेडिकल कॉलेज के ठेकेदार सुरेंद्र कुमार, लिपिक श्रीकृष्णा, पंकज कुमार एवं गुरप्रीत सिंह ने भी रक्तदान किया। शिविर के दौरान रक्त केंद्र प्रभारी डॉ. परीक्षित सिंह, डॉ. परिचय बाजपेई, डॉ. सौरभ राय तथा काउंसलर अमरीन फातिमा ने सक्रिय सहभागिता निभाई। प्रधानाचार्य डॉ. संगीता अनेजा ने रक्तदान करने वाले सभी लोगों के प्रति आभार व्...