नई दिल्ली, मार्च 4 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को विधानसभा में एनसीआरबी की रिपोर्ट के हवाले से बताया कि किस तरह से यूपी में जघन्य अपराधों में कमी आई है। इस दौरान सामने बैठे समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव का नाम पुकारते हुए कहा कि प्रदेश में अब फिरौती के लिए अपहरण में भी कमी आई है। सीएम योगी ने कहा कि हमारा प्रयास था कि राम मंदिर के निर्माण से पहले माफियाओं का राम नाम सत्य हो जाए। आज हम अपनी कोशिशों में सफल हुए हैं। सीएम योगी ने यह भी बताया कि किस तरह से हमने पुलिस को ज्यादा अधिकार और ट्रेनिंग देकर सशक्त बनाया है। सीएम योगी ने पिछली सपा सरकार से तुलना करते हुए बताया कि लूट के मामलों में 77.43 प्रतिशत की कमी आई है। हत्या के मामलों में 41.01 प्रतिशत, बलबा के मामलों में 66.40 प्रतिशत की कमी आई है। फिरौ...