अयोध्या, मार्च 2 -- प्रयागराज के महाकुंभ के समापन के बाद रामनगरी में भीड़ की स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो चली है। इसके कारण डेढ़ माह बाद रामलला के दर्शनार्थियों की संख्या एक लाख से नीचे 94 हजार पहुंच गई। तीर्थ क्षेत्र की ओर से जारी रिपोर्ट में शनिवार को दर्शनार्थियों की कुल संख्या 94 हजार बताई गई। इस बीच तीर्थ क्षेत्र की ओर से रामलला के दर्शन की अवधि में भी बदलाव किया गया है। हालांकि इसको लेकर अभी कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। इसके साथ सुरक्षा के निर्धारित मानकों का अनुपालन दोबारा शुरू हो गया है और दर्शनार्थियों के मोबाइल के साथ सामानों को भी ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके कारण श्रीरामजन्म भूमि परिसर में स्थित पीएफसी में लॉकर सेवा को बहाल कर दिया गया है। प्रयागराज के महाकुंभ के दौरान मौनी अमावस्या पर्व के ठीक पहले उमड़ी अपार...