अयोध्या, नवम्बर 21 -- अयोध्या के राम मंदिर में 25 नवंबर को ध्वजारोहण होगा। पीएम मोदी राम मंदिर पर ध्वजारोहण करेंगे। ध्वजारोहण से पहले शुक्रवार को राम मंदिर में पांच दिवसीय अनुष्ठान शुरू हो गया। सुबह सुबह श्रीराम जन्मभूमि परिसर में यज्ञमंडप में बने सभागार में सबसे पहले पंचांग पूजन गणपति पूजन व नवग्रह पूजन के उपरांत यज्ञमंडप प्रवेश, वेदी पूजन व आचार्य वरण का कर्म कांड पूरा किया गया। इसके बाद वैदिक आचार्यों के द्वारा चतुर्वेदों के अलावा विविध दिव्य ग्रंथों का पारायण शुरू हुआ। मध्याह्न में यज्ञकुंड में अरणि मंथन के द्वारा अग्नि प्रज्वलित कर आहुतियां डालने का क्रम भी शुरू हो गया। इस अनुष्ठान के सभी कर्म कांड वेद मूर्ति आचार्य चंद्र भानु शर्मा व उपाचार्य नासिक महाराष्ट्र के वेद मूर्ति आचार्य रवीन्द्र पैठाढ़े के निर्देशन में वैदिक आचार्यों ने सं...