रामगढ़, नवम्बर 25 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से 191 फीट ऊंचे शिखर पर पवित्र भगवा ध्वज फहराए जाने के उपलक्ष्य में मंगलवार शाम भुरकुंडा बाज़ार स्थित खोपड़िया बाबा धर्मशाला परिसर के प्राचीन हनुमान मंदिर में विशेष भक्तिमय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हिंदू संगठन की ओर से हनुमान चालीसा का पाठ कर देश की सुख-शांति, समृद्धि और सद्भाव की कामना की गई। कार्यक्रम के उपरांत श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हिंदू संगठन के सागर कुमार ने कहा कि श्रीराम केवल एक धार्मिक प्रतीक नहीं, बल्कि करोड़ों लोगों की आस्था और आदर्श हैं। उन्होंने कहा कि राम मंदिर का पूर्ण निर्माण होने के संकेतस्वरूप फहराया गया भगवा ध्वज हर हिंदू हृदय में ऊर्जा और उत्साह का संचा...