अयोध्या, नवम्बर 10 -- अयोध्या, संवाददाता। राम मंदिर में 25 नवम्बर को ध्वजारोहण के साथ देश में सवा करोड़ घरों पर भी भगवान ध्वज फहराए जाने की तैयारी शुरू हो गयी है। इस योजना को अंजाम तक पहुंचाने के लिए श्रीरामलला अयोध्याजी सेवा समिति की सोमवार को बैठक हुई। इस बैठक में समिति के अध्यक्ष आचार्य डॉ. राजानंद शास्त्री ने कहा कि राम मंदिर में शिखर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा ध्वजारोहण सम्पूर्ण सनातनियों को गौरवान्वित करने वाला दिन होगा। देश के प्रधानमंत्री मोदी धर्म ध्वजा लहराकर संपूर्ण विश्व को श्रीराम मंदिर निर्माण की पूर्णता का संदेश देंगे। उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट अध्यक्ष एवं मणिरामदास छावनी पीठाधीश्वर महंत नृत्यगाेपाल दास व उनके उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास महाराज की ओर से अपील की...