अयोध्या, जनवरी 1 -- अयोध्या। राम मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं को आठ लेन में दर्शन कराया गया। इसके कारण दर्शन पथ से लेकर तीर्थ यात्री सुविधा केंद्र में श्रद्धालुओं की भीड़ ठसाठस भरी दिखाई दी। वहीं बैगेज स्कैनर व लाकर काउंटरों पर भी लंबी-लंबी कतारें थी। इनमें सामान जमा कराने वाले और वापसी के दोनों काउंटरों की स्थिति एक जैसी नजर आई। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने अपने जूते -चप्पल पीएफसी में बाहर ही छोड़ गये। दर्शन से वापस लौटने के बाद जूता-चप्पल ढूंढने में ही उन्हें भटकना पड़ रहा था। हालांकि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने दर्शन की अवधि में कोई वृद्धि नहीं की लेकिन मध्याह्न राजभोग आरती के बाद रामलला के विश्राम के निर्धारित समय में कटौती कर महज दस मिनट तय किया। इस दौरान 10 मिनट के लिए पर्दा लगाकर फिर हटा दिया गया। इसके कारण दर्शन अनवरत चलता रहा...