सुल्तानपुर, जनवरी 22 -- गोसाईगंज, संवाददाता। गोसाईगंज बाजार में गुरुवार को श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ के अवसर पर गरीब व असहाय लोगों के लिए कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समाजसेवी हर्ष बरनवाल की ओर से आयोजित कार्यक्रम में 400 जरुरतमंदों को ठंड से राहत के लिए कंबल दिया गया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य अजय कुमार चतुर्वेदी उर्फ नंदन ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के सामाजिक कार्य समाज में आपसी सहयोग, संवेदनशीलता और मानवता की भावना को मजबूत करते हैं। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ओपी चौधरी ने भी सहभागिता की और कंबल वितरण में भाग लिया। इस दौरान रामनायक बरनवाल, कल्लू सेठ, अमरजीत प्रधान, सुनील उपाध्याय, ओम प्रकाश सिंह प्रधान प्रतिनिधि, अशोक सिंह, राजेंद्र पांडे, विनोद चतुर्वेदी, प्रवीन ...