रांची, दिसम्बर 30 -- खूंटी, संवाददाता। अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ के पावन अवसर पर बुधवार को खूंटी जिले के विभिन्न स्थानों पर श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ भव्य धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर को लेकर जिलेभर में भक्तिमय वातावरण बन गया है और मंदिर परिसरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। नेताजी चौक स्थित देवी गुड़ी मंदिर में इस अवसर पर विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम के अनुसार प्रातः 9 बजे विशेष पूजा-अर्चना होगी। इसके बाद दोपहर एक बजे से सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा। संध्या 5 बजे महाआरती के उपरांत श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद भंडारे का आयोजन किया जाएगा। आयोजन को लेकर देवी गुड़ी मंदिर परिसर को भव्य रूप से सजाया गया है। सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति, नेताजी च...