नोएडा, नवम्बर 26 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। अयोध्या में राम मंदिर पर फहरा रहे विशाल ध्वज से ग्रेटर नोएडा को बड़ी पहचान मिली है। ध्वज को डिजाइन करने वाले इतिहासकार डॉ़ ललित मिश्र ग्रेटर नोएडा वेस्ट में ही रहते हैं। इससे क्षेत्र को पहचान मिलने के साथ बड़ा सम्मान भी मिला है। यह हमेशा यादगार बना रहेगा। बता दें कि एक दिन पहले 25 नवंबर को अयोध्या में राम मंदिर के शिखर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए धर्म ध्वजारोहण की चारों तरफ चर्चा हो रही है। ऐसे में हर कोई जानना चाह रहा है कि भगवान श्रीराम के मंदिर पर स्थापित की गई धर्म ध्वजा का डिजाइन किसने बनाया है। राम मंदिर पर फहराई गई धर्म ध्वजा का डिजाइन ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित महागुन मायवुड्स सोसाइटी में रहने वाले प्रसिद्ध इतिहासकार डॉ. ललित मिश्रा ने बनाया है। इसी के साथ ही धर्म ...