औरैया, दिसम्बर 31 -- अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण की द्वितीय वर्षगांठ के अवसर पर कस्बा अछल्दा में बुधवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई। रथों पर सजी आकर्षक झांकियों और डीजे की धुनों के बीच निकली शोभायात्रा में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। खासकर महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भागीदारी करते हुए जमकर नृत्य किया। शोभायात्रा की शुरुआत कस्बा के हरीगंज बाजार स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर से हुई। अयोध्या में इसी तिथि को भगवान श्रीराम की मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा हुई थी। उसी की स्मृति में द्वितीय वर्षगांठ पर शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में रथों पर श्रीरामलला, रामदरबार, हनुमान जी, गणेश जी, भोले बाबा की भस्म सहित नृत्य और सांस्कृतिक झांकियां सजाई गईं, जो लोगों का मन मोहती रहीं। शोभायात्रा कस्बे के हनुमान मंदिर से निकलकर ब्लॉक चौराहा, फफूंद रोड, सराय बाजा...