वाराणसी, नवम्बर 25 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। प्रभु श्रीराम के विवाह के पुण्य अवसर पर अयोध्या में राम मंदिर के मुख्य शिखर पर भगवा धर्म ध्वजारोहण की शुभ घड़ी को नमामि गंगे ने महर्षि योगी वेद विज्ञान विद्यापीठ के वेदपाठी बटुकों के साथ पवित्र सिद्धेश्वरी परिसर में हवन पूजन करके हर्षोल्लास के साथ मनाया। करोड़ों सनातनधर्मियों की आस्था, संघर्ष, कारसेवकों के बलिदान, न्याय और सांस्कृतिक पुनर्जागरण की गाथा लिख रहे संपूर्ण राम मंदिर पर धर्म ध्वजा फहराने के अवसर पर संपूर्ण भारतवर्ष के लिए आत्मनिर्भर और विकसित भारत का आशीर्वाद मांगा। सिद्धेश्वरी परिसर में उत्साह पूर्वक सभी ने भगवान श्रीराम का गुणगान किया। नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक एवं नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर राजेश शुक्ला ने कहा कि अयोध्या में प्रभु श्रीराम का मंदिर सनातनी संस्कृ...