लखनऊ, नवम्बर 21 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता अयोध्या में 25 नवंबर को श्री राम जन्मभूमि मंदिर में भव्य ध्वजारोहण समारोह की तैयारियां जारी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समारोह में शामिल होंगे। उनके हाथों से पूरे विधि-विधान के साथ राम मंदिर का ध्वजारोहण किया जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार का संस्कृति विभाग 24-25 नवंबर 2025 को आयोजित दो दिवसीय भव्य सांस्कृतिक उत्सव के माध्यम से प्रधानमंत्री का स्वागत करेगा। इस उत्सव में भारतीय परंपराओं, अध्यात्म और लोक कलाओं का प्रदर्शन किया जाएगा। यह जानकारी उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी। संस्कृति मंत्री ने बताया कि कार्यक्रम की रूपरेखा इस प्रकार तैयार की गई है कि रामनगरी की आध्यात्मिक गरिमा, परंपरागत सांस्कृतिक पहचान तथा उत्तर प्रदेश की समृद्ध लोक कला विरासत का भव्य एवं प्रेरक प्...