अलीगढ़, नवम्बर 20 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। भगवान राम की नगरी अयोध्या में 25 नवंबर को ध्वजारोहण का कार्यक्रम होने जा रहा है। इस दिन प्रधानमंत्री राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वज की स्थापना करेंगे। यह ध्वजारोहण कार्य की पूर्णता के साथ-साथ राम भक्तों की आस्था का भी प्रतीक है। दिन के सबसे शुभ समय यानी अभिजीत मुहूर्त में ध्वजारोहण का कार्य संपन्न किया जाएगा। ज्योतिष के अनुसार ये समय श्रीराम विवाह से जुड़ा हुआ है। पं. हृदय रंजन शर्मा ने बताया कि यह आयोजन मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि को हो रहा है, जिस तिथि पर भगवान श्रीराम और माता सीता का विवाह हुआ था। इसलिए यह दिन धार्मिक और ज्योतिषीय दोनों दृष्टियों से अत्यंत शुभ है। राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वज की स्थापना का संबंध सीधे तौर पर सूर्य और छाया से जुड़ा है। दरअसल, केतु ध्वज के कार...