प्रयागराज, नवम्बर 19 -- अयोध्या में 25 नवंबर को आयोजित होने जा रहे राम मंदिर ध्वजारोहण समारोह में काशी, प्रयागराज व दक्षिण भारत के 108 वैदिक विद्वान शामिल होंगे। प्रयागराज से स्वामी नरोत्तमानंद गिरि वेद विद्यालय, झूंसी के आचार्य ब्रज मोहन पांडेय और महर्षि भारद्वाज वेद विद्या समिति, केसर भवन से सुनील कुमार शर्मा को भी आमंत्रित किया गया है। ध्वजारोहण का अनुष्ठान पांच दिन पहले शुरू हो जाएगा, इसलिए दोनों विद्वान बुधवार को ही अयोध्या के लिए रवाना हो गए हैं। ध्वजारोहण का अनुष्ठान पांच दिन पहले यानि बीस नवंबर को कलश यात्रा के साथ शुरू हो जाएगा। आचार्य ब्रज मोहन पांडेय ने बताया कि काशी के विद्वान पं. गणेश्वर शास्त्री द्राविड़ ने राम मंदिर पर ध्वजारोहण का मुहूर्त दिया है। 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11.58 बजे से दोपहर एक बजे के बीच ...