संवाददाता, दिसम्बर 13 -- यूपी के अयोध्या में राम मंदिर में चल रहे निर्माण कार्यों में लगे विभिन्न एजेंसियों के करीब तीन हजार कर्मचारियों के आईकार्ड की जांच क्रासिंग वन पर हो रही है। फिर उन्हें क्रासिंग दस से प्रवेश दिया जा रहा है। क्रासिंग दस के नये रास्ते पर कर्मचारियों की पहचान को पुख्ता करने के लिए यहां सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत फेस रीडिंग मशीन लगा दी गयी है। इसके अलावा शारीरिक जांच के लिए डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर (डीएफएमडी) के अलावा फ्रीस्किंग (हैंडसेट) से जांच कराई जा रही है। इसके अतिरिक्त यहां बैगेज स्कैनर भी स्थापित किया गया है। इस बैगेज स्कैनर में कर्मचारियों के सामानों झोले अथवा बैग की जांच की जाती है। उधर भवन-निर्माण समिति की विधिवत बैठक शनिवार से शुरू होगी। यह बैठक रविवार को भी चलेगी। यह भी पढ़ें- LIVE: यूपी भाजपा अध्यक्ष के ...