नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- Ayodhya Ram Temple Flag Hoisting: श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य राममंदिर का सपना साकार हो चुका है। पिछले साल 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों गर्भगृह में प्राण-प्रतिष्ठा के बाद अब 25 नवंबर को नवनिर्मित राममंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण के साथ इसकी पूर्णता का उद्घोष किया जाना है। प्रधानमंत्री के अलावा संघ प्रमुख मोहन भागवत और विभिन्न क्षेत्रों के लगभग आठ हजार विशिष्टजन इस भव्य और ऐतिहासिक समारोह के साक्षी बनेंगे। वहीं, समारोह में बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी और तीन दशक पहले अयोध्या में गठित हुई इस्लामीकरण विरोधी सेना के तत्कालीन कमांडर डा मृदुल शुक्ल को भी आमंत्रित किया गया है। इन दोनों को राम मंदिर ध्वजारोहण समारोह का न्योता भेजे जाने की खूब चर्चा हो रही है। इकबाल अंसारी, वर्षों तक बाबरी मस्जिद क...