संवाददाता, नवम्बर 23 -- Flag hoisting at Ram temple : अयोध्या में श्रीराम मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण समारोह के मद्देनजर रविवार की रात 11 बजे से बस्ती-अयोध्या हाईवे पर डायवर्जन प्रभावी कर दिया जाएगा। आगामी 26 नवंबर की रात आठ बजे तक अथवा भीड़ छंटने तक तक अयोध्या की तरफ भारी वाहन नहीं जा सकेंगे। जरूरत पड़ने पर चार पहिया वाहनों को भी अल्प अवधि के लिए डायवर्ट किया जा सकता है। आवश्यक सेवा वाले वाहनों पर प्रतिबंध लागू नहीं होगा। अयोध्या में 25 नवंबर को होने वाले कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा देशभर के संत-महात्मा, उद्योगपति, राजनीतिक दलों के नेता और अन्य प्रतिष्ठित लोग जुटेंगे। ऐसे में सुरक्षा और यातायात प्रबंधन की दृष्टि से 23 नवंबर की रात 11 बजे से डायवर्जन किया जा रहा है। ...