अयोध्या, दिसम्बर 27 -- अयोध्या,संवाददाता। कुंभ मेला और प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए जा रहे हैं। कुंभ मेले के पहले क्षीरेश्वर नाथ महादेव मंदिर के सामने बने नए संपर्क मार्ग को शुरू करने की कवायद है। व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए एसपी सुरक्षा ने निरीक्षण किया और मातहतों को जरूरी दिशा -निर्देश दिए। इसी के साथ व्हीलचेयर के लिए एक नया निकासी मार्ग भी राम जन्मभूमि पथ पर बनाया गया है। 13 जनवरी के बाद रामलला के श्रद्धालुओं की संख्या कई गुना अधिक बढ़ने का अनुमान है। भीड़ को व्यवस्थित ढंग से मंदिर में दर्शन करने से लेकर बाहर निकलने तक की प्रक्रिया सुलभ हो इसको लेकर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट और परिसर की सुरक्षा व्यवस्था द्वारा खाका खींचा जा रहा है। कुछ पाइपलाइन है तो कुछ को धरातल पर उतार दिया गया है। रा...