अयोध्या, नवम्बर 6 -- कमलाकान्त सुन्दरम अयोध्या। राम मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण समारोह का आयोजन 25 नवम्बर को होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मुख्य मंदिर पर ध्वजारोहण करेंगे। इसके साथ सात अन्य मंदिरों जिनमें शेषावतार के अलावा पंचायतन उपासना परम्परा के दृष्टिगत परकोटे के भुजाओं पर निर्मित छह मंदिरों पर भी ध्वजारोहण किया जाएगा। राम मंदिर के शिखर पर फहराए जाने वाले ध्वज की लंबाई -चौड़ाई 22 गुणा 11 फिट है लेकिन शेष मंदिरों के ध्वज के आकार का खुलासा अभी नहीं हो सका है। चैत्र नवरात्र व शारदीय नवरात्र में बदला जाएगा राम मंदिर के शिखर का ध्वज: इस बारे में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के न्यासी डा अनिल मिश्र का कहना है कि यह विषय तीर्थ क्षेत्र के कोषाध्यक्ष महंत गोविंद देव गिरि का है और वही सूचना देंगे। उन्होंने यह बताया कि राम मंदिर के शिखर पर फ...