अयोध्या, नवम्बर 25 -- महर्षि महेश योगी रामायण विश्वविद्यालय में 'अवध क्रिएटर्स कार्यक्रम' सम्पन्न -प्रतिभागियों ने साझा किए अनुभव, विश्वविद्यालय की अवधारणा और विस्तार पर हुई गहन चर्चा अयोध्या। राम मंदिर में प्रस्तावित ध्वजारोहण कार्यक्रम के उपलक्ष्य में महर्षि महेश योगी रामायण विश्वविद्यालय में सोमवार को अवध क्रिएटर्स कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिले के 50 क्रिएटर्स ने भाग लिया और अपने अनुभव, संघर्ष तथा डिजिटल मंच पर सफलता की यात्रा को साझा किया और बताया कि कैसे राम मंदिर पर बनाए उनके कंटेंट ने उनके जीवन की दिशा और दशा को बदल दिया । जन संपर्क अधिकारी शिवम् यादव ने बताया कि महर्षि महेश योगी जी ने वर्ष दशकों पहले अयोध्या में एक भव्य विश्वविद्यालय बनाने का स्वप्न देखा था। आज वह सपना साकार हो चुका है और रामायण विश्वविद्यालय न क...