अयोध्या, जून 23 -- अयोध्या। श्रीराम जन्मभूमि परिसर में उत्खनन में प्राप्त पुरावशेषों को संरक्षित करने की प्रक्रिया पर तीर्थ क्षेत्र ने मंथन शुरू कर दिया है। तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी का मानना है कि ढांचा गिरने से पूर्व और उसके पश्चात श्रीराम जन्मभूमि में प्राप्त हुये महत्वपूर्ण पुरावशेषों को वर्तमान और भविष्य की पीढ़ियों के लिये सुरक्षित रखना आवश्यक है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र महामंत्री चम्पत राय का कहना हैं कि श्रीराम जन्मभूमि के सभी विषय चाहे वह न्यायालय के निर्णय से जुड़े न्यायिक दस्तावेज, पांडुलिपियां या फिर पूर्व और वर्तमान में प्राप्त पुरावशेष यह सभी भावी पीढियों के लिये संरक्षित और सुरक्षित रखना हमारा कर्तव्य है। बताया गया कि कुछ दिनों पूर्व परिसर में स्थित कुबेर टीला मार्ग निर्माण के दौरान कुछ ऐसे अवशेष प्राप्त हुये ...