अयोध्या, जून 21 -- राम मंदिर में राम दरबार व शेषावतार सहित आठ मंदिरों की संख्या बढ़ गयी है। इसके अलावा अस्थाई मंदिर व कुबेर टीला पर कुबेरेश्वर महादेव को लेकर दस मंदिर हो चुके हैं। इनमें सप्त मंडपम व गोस्वामी तुलसीदास महाराज के मंदिर को भी शामिल करें तो यह संख्या 18 हो जाएगी। इसके विपरीत राम मंदिर में कुल 20 पुजारी ही कार्यरत हैं जो कि पांच जून को आठ मंदिरों में मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा के पहले रामलला की सेवा में कार्यरत थे। पांच जून के बाद सुबह-शाम व अपराह्न पूजन एवं भोग के लिए 20 पुजारियों में से ही सुबह-शाम की अतिरिक्त ड्यूटी लगाई गई है। फिलहाल तीर्थ क्षेत्र ने नये पुजारियों की भर्ती शुरू करने के लिए पुजारी प्रशिक्षण योजना के अन्तर्गत दूसरा बैच शुरू करने की तैयारी की है। राम मंदिर निर्माण के प्रभारी एवं विश्व हिन्दू परिषद के संयुक्त ...