लखनऊ, जनवरी 18 -- अयोध्या में राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रहा है। इस बीच सीएम योगी ने राम मंदिर में लगी रकम को लेकर बयान सामने आया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट किया कि राम मंदिर निर्माण के लिए कहां से धनराशि आई है। सीएम योगी ने कहा कि कारसेवकों ने बलिदान दिया। इसके लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का मार्गदर्शन था, विश्व हिंदू परिषद का नेतृ्त्व का था और आशीर्वाद पूज्य संतों का था। उस आंदोलन में रामजन्मभूमि में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। इसमें एक पाई भी सरकार ने नहीं दिया है। पैसा न केंद्र की सरकार ने ही दिया और न ही राज्य की सरकार ने। ये सारा का सारा पैसा रामभक्तों ने देश भर से दिया है, दुनिया भर से दिया है।  ये बातें योगी ने मीडिया से बातचीत में कहीं। उन्होंने राम मंदिर के बाहर के इंफ्रास्...