अयोध्या, नवम्बर 18 -- अयोध्या,संवाददाता। प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रामजन्मभूमि परिसर (रेड जोन) और आसपास के क्षेत्र (यलो जोन) में सुरक्षा के सख्त बंदोबस्त होंगे। राममंदिर के ध्वजारोहण आयोजन के एक सप्ताह पहले मंदिर के करीब बने होटल और होमस्टे संचालकों को मुख्य आयोजन के दो दिन पहले से यात्रियों को न रोकने का निर्देश पुलिसकर्मियों द्वारा दूरभाष द्वारा दिया जा रहा है। इसी के साथ मंदिर से दूर बने होटलों को 40 प्रतिशत खाली रखने को कहा गया है। दिल्ली बम ब्लास्ट के 14 दिन बाद ध्वजारोहण कार्यक्रम होने के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सहित अति विशिष्ट लोगों की सुरक्षा को लेकर वृहद स्तर पर खाका खींचा गया है। सबसे ज्यादा सुरक्षा पाबंदी राम जन्मभूमि परिसर सहित आसपास के लगभग पांच किलोमीट...