अयोध्या, दिसम्बर 31 -- अयोध्या राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ पर आज भव्य आयोजन होने जा रहा है। अंगद टीला परिसर में निर्मित रामकथा पंडाल में आयोजित समारोह में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में परकोटे में निर्मित छह मंदिरों में से एक मां अन्नपूर्णा के मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण भी किया जाएगा। चार घंटे तक राजनाथ और सीएम योगी की यहां मौजूदगी रहेगी। इस दौरान एयरपोर्ट से राम मंदिर तक सख्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पांच जोन और दस सेक्टर में मजिस्ट्रेटों के साथ पुलिस अफसर सुरक्षा के लिए तैनात किए गए हैं। प्रतिष्ठा द्वादशी समारोह के पांच दिवसीय समारोह में मंगलवार को यज्ञशाला में तत्वकलश, तत्वहोम, कलशाधिवासहोम अनुष्ठान हुए। अनुष्ठान की पूर्णाहुति बुधवार को होगी। राजनाथ सिंह और सीएम योग...