संभल, जुलाई 31 -- उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने बुधवार को संभल के ऐचौड़ा कंबोह स्थित श्री कल्कि धाम में श्री कल्कि जयंती के अवसर पर विधिवत शिलादान और शिलापूजन कर मंदिर निर्माण कार्य में सहयोग किया। इस ऐतिहासिक अवसर पर उन्होंने कहा कि जैसे हम सबने रामलला मंदिर का निर्माण होते देखा। उसी तरह अब भगवान कल्कि का मंदिर भी हमारी आंखों के सामने आकार ले रहा है और यह युग की सबसे बड़ी आध्यात्मिक घटनाओं में से एक है। डिप्टी सीएम पाठक ने कहा कि कल्कि अवतार की भविष्यवाणी पुराणों और शास्त्रों में की गई है और यह पावन भूमि संभल उसी का केंद्र बनेगी। यह मंदिर सिर्फ एक भवन नहीं, बल्कि भारत की आध्यात्मिक चेतना का प्रतीक बनेगा। इससे पूर्व विज्ञान और प्रोद्योगिक मंत्री अनिल कुमार ने श्री कल्कि धाम पहुंचकर भी शिलादान और शिलापूजन ...