अयोध्या, अगस्त 20 -- उत्तर प्रदेश के अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण समिति की तीसरे दिन की बैठक रामकथा संग्रहालय में हुई। बैठक में जाते समय निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने पत्रकारों से कहा कि राममंदिर में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर आंदोलन की संघर्ष गाथा भी अंकित होगी। इसमें किसी व्यक्ति विशेष का नाम नहीं अंकित किया जाएगा। बैठक के पहले भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष निपेंद्र मिश्रा ने बैठक के एजेंडे की दी जानकारी। कल की बैठक पर हुई चर्चाओं को लेकर विस्तार से पत्रकारों का जानकारी देते हुए श्री मिश्र ने कहा कि निर्माण समिति की बैठक में मुख्य रूप से परकोटा और लोअर प्लिंथ को लेकर हुई समीक्षा हुई है।राम मंदिर निर्माण अपडेट उन्होंने राम मंदिर निर्माण की जानकारी देते हुए कहा कि लोअर प्लिंथ में लगाए जाने वाले राम कथा के स्टोन म्यूरल पर विस्...